फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-45 में मेवला महाराजपुर के नाम स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही ऑपरेशन थियेटर एवं डिलीवरी हट बनाया जाएगा। इसे लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वास्थ्य निदेशालय से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद शुरू कर दिया जाएगा। मेवला महाराजपुर में ऑपरेशन थियेटर एवं डिलीवरी हट बनने के बनने से गांव के अलावा सेक्टर-37, 30, 31, 45, ग्रीन फील्ड सहित कई क्षेत्रों की गर्भवतियों को डिलीवरी के लिए बीके अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि सेक्टर-45 में मेवला महाराजपुर गांव और उसके आसपास स्थित कॉलोनियों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए चार मंजिला 50 बेड का स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। स्वास्थ्य केंद्र को अब आमजन के लिए शुरू कर दिया गया है। इसमें चिकित्सा सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है।...