फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेवला महाराजपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अत्याधुनिक प्रयोगशाला बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रयोगशाला में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। इसमें रक्त जांच के अलावा एक्सरे व अल्ट्रासाउंड भी किए जा सकेंगे। इंडियन ऑयल (अनुसंधान एवं विकास) ने जिला स्वास्थ्य विभाग को सीएसआर के तहत 4.32 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। प्रयोगशाला को संचालित करने के लिए सभी प्रकार के रक्त जांच, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड करने लिए उपकरण खरीदने होंगे। इसके लिए जिला उपायुक्त की अध्यक्षता ने में एक कमेटी बनाई जाएगी। शहर में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे की सुविधा नहीं है। रक्त जांच कराने के लिए भी मरीजों को दूर- दूर से जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है। यहां प्रयोगशाला बनने से कई मरीजों को लाभ पह...