मेरठ, फरवरी 19 -- मेरठ। विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मेवला फ्लाईओवर की क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य एनसीआरटीसी द्वारा शुरू किया जा चुका है। इस संबंध में नुपुर गोयल ने नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को गति देने के निर्देश दिए। एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा की गई, जिसमें सर्राफा बाजार में सड़क के मध्य स्थित बीएसएनएल के खंभों को हटाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम बीएसएनएल, नगर निगम और बुलियन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मिलकर बनाई जाएगी। बैठक में गेल गैस लिमिटेड द्वारा विभिन्न दरों पर टैक्स वसूली का मुद्दा भी उठाया गया। इस संबंध में उ...