मेरठ, अक्टूबर 25 -- आरआरटीएस का निर्माण पूरा होने के बाद अब आवास विकास परिषद, मेवला फाटक स्थित फ्लाईओवर के नीचे सब्जी-फलों की रेहड़ी मार्केट विकसित कर रहा है। शुक्रवार को इस योजना के खिलाफ साईंपुरम इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी और आसपास की कॉलोनियों के लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस और आवास विकास विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है मेवला फाटक क्षेत्र पहले ही यातायात दबाव झेल रहा है। ऐसे में यहां रेहड़ी बाजार बनने से अव्यवस्था बढ़ेगी और अतिक्रमण को बढ़ावा मिलेगा। लोगों का आरोप है जिन स्थानों को हरित क्षेत्र और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित किया गया था, वहां अब रेहड़ी वालों को बसाने की योजना बनाई जा रही है। साईपुरम ...