गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर शहर की एक बड़ी कॉर्पोरेट इकाई को निशाना बनाते हुए करोड़ों रुपये की सनसनीखेज धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मेल भेजकर जालसाज ने दो करोड़ 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। साइबर थाना पूर्व में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी के पास आठ से 11 नवंबर तक फिशिंग मेल आई। यह मेल इतने विश्वसनीय तरीके से तैयार किए गए थे कि कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें वास्तविक मान लिया। उसके बाद कंपनी के खाते से दो कोड़ 19 लाख रुपये की बड़ी राशि उड़ा ली गई। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ट...