मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- कस्बे में जाहरवीर गोगा म्हाडी पर शनिवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी व भाकियू नेता अभिषेक बंसल द्वारा संयुक्तरूप से फीता काटकर किया गया। शनिवार को चरथावल कस्बे में रोहाना मार्ग पर स्थित गोगा म्हाड़ी पर जाहरवीर मेले का शुभारंभ करते हुए अभिषेक बंसल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में आदिकाल से मेले लगते आ रहे है। मेले आज में भारतीय परम्पराओ का निर्वहन कर रहे है। मेले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर गोगाजी का आशीर्वाद लिया। मेले में दूरदराज से स्वजन के साथ आये श्रद्धालूओ ने श्रद्धा व विश्वास के साथ नीले रंग का निशान व प्रसाद चढ़ाकर अपने स्वजन की सुख-शांति की कामनाएं की। श्रद्धालुओ ने म्हाड़ी पर माथा टेकते हुए गुरु गोरखनाथ व गोगाजी...