नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने शुक्रवार को सेक्टर-33ए नोएडा हाट में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी मेला प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों के कौशल, परिश्रम और सृजनशीलता का प्रतीक है। इससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। सेक्टर-33ए में प्रदेश के शिल्पियों, कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और स्वदेशी उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित यूपी ट्रेड शो-स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने इस मौके पर आमजन अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी मेले में पहुंचकर स्वदेशी वस्तुओं और जीएसटी दरों में कमी का लाभ उठाने की अपील की। इसके साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में सशक्त ...