सीवान, अगस्त 11 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान - सिसवन मुख्य मार्ग पर सहूली चट्टी के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चर्चा में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया कि शनिवार की देर रात बाइक पर सवार तीन नाबालिग युवक सिसवन प्रखण्ड अन्तर्गत बखरी गांव स्थित आनंद बाग से मेला देखकर देर रात्रि अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच स्कूल के समीप अनियंत्रित स्कोर्पियो की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों की पहचान गोपालपुर नगर पंचायत के 15 वर्षीय गौरव कुमार, 17 वर्षीय बब्लू कुमार एवं 14 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है। इस घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि स्कॉर्पियो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल...