बस्ती, अप्रैल 20 -- कुदरहा, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज मेले में कहासुनी से नाराज दबंगों ने घर लौटते वक्त कुदरहा में लाठी-डंडे से पांच युवकों की पिटाई कर दी। सूचना पर टीम संग पहुंचे चौकी इंचार्ज को देख आरोपी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मंटू गौतम निवासी मनकूपुर, अरुण निवासी परसहर थाना धनघटा, गोविंद निवासी अक्षति थाना महुली संतकबीरनगर अपने मित्र विजय निवासी पिपरपाती मुस्तहकम थाना लालगंज के साथ लालगंज मेला देखने गए थे। मेले में कुछ लोगों से इनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मेले से लौटते समय जैसे सभी कुदरहा बाजार के कल्याणपुर के पास पहुंचे। वहां पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मारकर इन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज रामअशोक यादव घटनास्थल पहुंचे तो आ...