समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- मोहिउद्दीननगर। दुर्गा पूजा मेला देख कर लौट रहे एक किशोर को बुधवार की देर रात पड़ोसी गांव के एक युवक द्वारा गोली मारकर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बाकरपुर चौक से दक्षिण हसनपुर रजैसी मोड़ (मरगंग नदी पुल के समीप) के पास हुई। गोलीकांड के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल किशोर की पहचान हसनपुर निवासी चंदेश्वर राय का पुत्र शतीश कुमार (15) के रूप में की गई है। वह मेले से वापस लौट रहा था, तभी मरगंग नदी पुल के समीप अचानक फायरिंग कर दी और गोली उसके बांह में जा लगी। गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीननगर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्त...