बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में दुर्गा पूजा मेला देखकर लौट रही युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। आरोप है कि बुधवार देर रात दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रही एक युवती के साथ मनबढ़ों ने मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी करण मौर्य, युवराज मौर्य, अभय सिंह, गौरव सिंह, पीयूष सिंह और शिवा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...