रामपुर, नवम्बर 7 -- लालपुर से चाचा के साथ मेला देखकर लौट रही युवती के साथ अश्लील हरकतें की गई। विरोध करने पर आरोपी युवक ने मारपीट की और फरार हो गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के बजाबाला कोसी बांध की है। स्वार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने चाचा के साथ लालपुर मेला देखकर आ रही थी। बताते हैं बाइक के पीछे चल रहा युवक युवती की ओर अश्लील इशारे कर रहा था। आरोपी करीब 2 किलोमीटर तक युवती का पीछा करता रहा। युवती ने अपने चाचा को माजरा बताया तो उन्होंने अपनी बाइक रोक ली। इस दौरान पीछे आ रहा आरोपी युवक भी उनके पास अपनी बाइक लेकर रुक गया। युवती और उसके चाचा ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए। ग्रामीणों को आता...