औरैया, नवम्बर 19 -- एरवाकटरा, संवाददाता। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव नगला सुभाष भैदपुर निवासी एक युवक बुधवार सुबह लोडर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफ़ई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर किया गया है। निवासी सत्यराम ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब दस बजे गांव के ही दिलीप कुमार के साथ दोबामाफी में लगने वाले मेले में कपड़ों की दुकान लगाने के लिए जगह देखने बाइक से गया था। दोनों वहां से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव परसुआ के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रहे लोडर ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दिलीप कुमार को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्साधिकारी डॉ. मोहित कुमार ने बताया कि उसके पैर में फ्रैक्चर है। हालत को देखते हु...