चम्पावत, फरवरी 24 -- एडीएम ने विभागीय अधिकारियों संग पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मां पूर्णागिरि धाम का होली के बाद यानि 15 मार्च से शुरु मुख्य मेला शुरू होगा। यहां यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की तादात में श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुचते हैं। मेले की व्यवस्थाओं के लिए सोमवार को एडीएम जयवर्धन शर्मा ने मंदिर समिति और विभागीय अधिकारियों संग मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ, यातायात, साफ-सफाई, बैरिकेड्स लगाए जाने, झूलते बिजली के तारों को सही करने, सीसीटीवी कैमरे ठीक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोनिवि को बाटनागाड़ में धूल की समस्या से निजात दि...