सहारनपुर, अगस्त 9 -- श्री गुग्घा महाड़ी सुधार सभा के पदाधिकारियों ने पानी निकासी, अधूरी नालियों और सड़कों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि गुग्घा महाड़ी स्थल पर पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं और अधूरी सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभा के चौधरी अनिल प्रताप सैनी ने बताया कि गुग्घा महाड़ी स्थल पर पानी निकासी हेतु नालियां नहीं हैं। पहले पानी जोहड़ में चला जाता था, लेकिन अब जोहड़ का सौंदर्यकरण हो जाने से पानी रुक जाता है। अधूरी पड़ी सड़कों की हालत भी खराब है, जिस पर बरसात का पानी भरने से गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता। गुग्घा महाड़ी स्थल पर पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं और अधूरी सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र ...