प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- तीर्थपुरोहित प्रयागवाल समाज की बैठक माघ मेला के गंगोली शिवाला मार्ग पर स्थित दुर्गा शिविर नंबर एक में रविवार को संयोजक श्रवण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने मेला प्राधिकरण के रवैए पर नाराजगी जताई। वरिष्ठ सदस्य माधवानंद शर्मा ने कहा कि मेला प्राधिकरण प्रयागवालों के साथ अन्याय कर रहा है। मेला क्षेत्र में मंगलवार से कल्पवासियों का आगमन शुरू हो जाएगा, परन्तु अभी तक उन प्रमुख प्रयागवालों को भूमि आवंटित नहीं की गई है, जिनके यहां अत्यधिक संख्या में तीर्थ यात्री कल्पवासी करते हैं। अध्यक्ष अमितराज वैद्य ने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में रिकॉर्ड के अनुसार, सभी अच्छी भूमि संस्थाओं को आवंटित कर दी गयी है, जबकि ये भूमि पिछले कई वर्षों से तीर्थ पुरोहितों को दी जाती रही है। कल्पवासियों की व्यवस्था...