पाकुड़, दिसम्बर 1 -- लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में मेला से घर लौट रही विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य वारदात सामने आई है। पाकुड़ पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए विशेष अनुसंधान दल का गठन किया और महज आठ घंटे के भीतर घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया कि 28 नवंबर की रात लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीगढ़ में आयोजित मेला से पीड़िता अपने पति के साथ अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान बिंझा गांव के पुलिया के पास अपराधकर्मियों ने दोनों को जबरन रोक लिया। अपराधियों ने पति-पत्नी के साथ गाली-गलौज किया, मारपीट की और पीड़िता को जबरन धान के खेत की ओर घसीट ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना के अगले दिन 29 नवंबर...