कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर के ओसा चौराहा में महामाया डिग्री कालेज के सामने सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक पेड़ से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पश्चिमशरीरा के जाफरपुर महावा निवासी शिवकुमार कोरी (25) पुत्र द्वारका प्रसाद ने ओसा में चल रहे मेले में अपनी दुकान लगा रखी है। सोमवार की देर रात वह दुकान बंद करके बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। महामाया डिग्री कालेज के सामने शिव कुमार की अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में शिव कुमार को गंभीर चोटें आई। सिर पर गहरी चोट लगने से शिवकुमार की हालत नाजुक हो गई थी। जब तक लोग मौके पर पहुंचते, इसके पहले उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इससे घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट...