कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कुल 1901 मरीजों का इलाज चिकित्सकों ने किया। इस दौरान गम्भीर बीमारी से ग्रसित 15 मरीजों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। इसके अलावा मेले में आये पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाते हुए आभा आईडी भी बनाई गई। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को जिलेभर के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आने वाले मरीजों का चिकित्सकों की टीम ने इलाज किया। मेले की व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए चिकित्साधिकारियोंकी टीम ने मोबाइल रहकर निगरानी किया। इस क्रम में सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैसकांट...