बलरामपुर, नवम्बर 22 -- ललिया संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के कई गांवों से आए पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पशुपालन विभाग टीम की ओर से यहां पर 150 से अधिक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार और निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। पशु मेले का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुमार शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान सुशील तिवारी तथा पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनिरुद्ध सिंह ने गौ माता की परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ किया। विधायक प्रतिनिधि श्री शुक्ल ने कहा कि पशुधन गांवों की अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। ऐसे मेले से पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और सलाह एक ही स्थान पर मिलती है, जिससे पशुधन संरक्षण को बड़ी मजबूती मिलती है। उन्होंने पशुपालको...