नोएडा, अक्टूबर 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शनिवार को समापन हो गया। इस दस दिवसीय मेले में विभिन्न शहरों से आए कारीगरों-दुकानदारों की हस्तशिल्प कलाकृतियों ने लोगों को आकर्षित किया। समापन के अवसर पर प्रदेश के सहायक आयुक्त राजेद्र कुमार ने स्टॉलों का भ्रमण किया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश के सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार ने मेले में लगाए गए विभिन्न वन जनपद वन उत्पाद (ओडीओपी), हस्तशिल्प, हथकरघा, माटी कला, लकड़ी शिल्प, रेडीमेड वस्त्र, घरेलू उत्पादों एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिल्पियों, उद्यमियों और महिला समूहों से संवाद करते हुए उनके उत्पादों की गुणवत्ता, नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला प्रदेश के कारीग...