पीलीभीत, नवम्बर 5 -- सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने पुलिस संग शांत किया मामला, अतिरिक्त फोर्स लगाया शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित मेले में गुलजार के शो के दौरान हुआ विवाद पीलीभीत,संवाददाता। शहर के ड्रमंड कॉलेज में एक निजी संस्था के मेले में बीती रात गायक गुलजार के शो के दौरान कई बार हंगामा हुआ। युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवतियों के बीच चल रहे विवाद को शांत किया। इसके अलावा सड़क पर भी युवाओं के बीच बाइक चोरी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने किसी तरह मामले को संभाला। मंगलवार रात कॉलेज में एक निजी संस्था के कार्यक्रम में कई बार विवाद की स्थिति बनी। युवाओं के गुटों में भी मारपीट हुई। एक जगह बाइक चोरी का ...