फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान पर लगे मेले में रविवार की सुबह एक दुकानदार को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही घर से आया था। पीज्जा की दुकान लगाए हुए था। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह को जो बारिश हुई उसके चलते उसे करंट लगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। हरदोई जिले के टड़ियांवा थाना क्षेत्र के भऊरवा गांव निवासी 25 वर्षीय फहीम मेले में पीज्जा की दुकान किए हुए थे। जीजा सलमान और चचेरे भाई गुलजार भी यहां दुकान किए हुए हैं। शनिवार की रात मैदान परिसर मे ही अपनी दुकान में सोये हुये थे। रविवार की सुबह बारिश हुयी। उनके पास में ही पंखा चल रहा था। सुबह को जब वह सोकर नही उठे तो बहनोई सलमान ने जाकर देखा तो वह अचेतावस्था में पड़े हुये थे। इस पर फहीम को इलाज के लिए लोहिया अ...