फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में दो दिन बाद सोमवार को सामान्य भीड़ रही। सोमवार को करीब 42 हजार पर्यटक मेला देखने पहुंचे हैं। मेले के समापन के दिन नजदीक आने के साथ ही पर्यटकों ने सेल का बोर्ड लगाना शुरू कर दिया है। पर्यटक सेल का बोर्ड देखकर स्टॉलों पर आकर्षित भी हो रहे हैं। बता दें कि मेला समापन को अब केवल पांच दिन शेष रह गया है। मेले की मुख्य एवं छोटी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। वहीं युवा बंचारी एवं ढोल की थाप पर जमकर थिरक मेले का आनंद ले रहे हैं। मेले में पहुंचने वाले पर्यटक विभिन्न स्थानों पर बने सेल्फी पॉइंट पर अपनी फोटो क्लिक करना नहीं भूल रहे हैं। थिरकने और सेल्फी से थकने के बाद पर्यटक सीधे फूड कोर्ट पहुंच रहे हैं, जहां पर्यटक विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं। सोमवार क...