रामपुर, नवम्बर 5 -- नगर पंचायत दढ़ियाल में बने स्टेडियम में हर साल मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग होती थी लेकिन इस वर्ष पार्किंग में बिना परमिशन के मेला लगवाया जा रहा है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। दुकानदारों ने कहा कि मेले में बिजली, सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की रहती है। वहीं एसडीएम का कहना है कि सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...