सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- सुलतानपुर,संवाददाता। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सोमवार को कौशल विकास मिशन की तरफ से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्धाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन योगेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया। आईटीआई के प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मेले में 1241 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, इस दौरान साक्षात्कार से 571 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन किया। कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने चयनित किए गए युवाओं ज्योति मौर्या, ज्योति यादव, सोनम, मनीषा याद...