बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। वर्तमान में प्रदेश की लगभग सभी गन्ना समितियों में दस दिवसीय सर्वे सट्टा सुधार प्रदर्शन मेले का अयोजन किया जा रहा है। जहां पर सर्किलवार स्टॉल लगाकर राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अमित सिंह बैस ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपना गन्ना सर्वे, कृषि योग्य भूमि, गन्ना उत्पादन एवं सट्टा संबंधित आंकड़ों का अवलोकन कर लें। यदि कोई त्रुटि हो तो संबंधित समिति मेला में लिखित आपत्ति दर्ज कराकर अपने सर्वे सट्टा सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करा लें, जिससे गन्ना बिक्री के समय उन्हें आसानी से घर बैठे पर्ची मिल सके। अमित सिंह बैस ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम रूप से सट्टा सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद सट्टा संबंधि...