छपरा, नवम्बर 10 -- कार्तिक पूर्णिमा के तीर्थयात्री प्रदर्शनियां देखे बिना लौटे रेल प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी,डीआरडीए, ग्रामश्री मंडप अभी बन रहे सोनपुर, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन की व्यस्तता का असर मेले की तैयारी पर फिलहाल दिख रहा है। उम्मीद है कि मतगणना के बाद मेले की रौनक और बढ़ेगी। छह-सात थियेटरों का निर्माण चल रहा है लेकिन अभी शुरू होने में वक्त लगेगा। वैसे भी थियेटरों का लाइसेंस मेला शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही मिलता है। अभी कई सरकारी विभागों की ओर से सरकारी स्टॉल का निर्माण किया जाना बाकी है। आर्ट क्राफ्ट बाजार में कुछ ही स्टॉल लगे हैं। प्रदर्शनी या स्टॉल सरकारी या गैर सरकारी स्तर पर नहीं लगा हुआ है। खेल तमाशा का निर्माण चल रहा है। मेला में आये कुछ लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर आगामी 10 दिसंबर तक चलने वाले स...