मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता । भवानीपुर जिरात में सदर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से आरंभ होकर लगभग एक माह तक चलने वाले कुंड़वा मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह मेला पांच नवम्बर बुधवार कार्तिक पूर्णिमा की तिथि से आरंभ हो जाएगा। लकड़ी के सामानों के लिए जिले में प्रसिद्ध इस मेले में दुकानें सज धज कर तैयार हैं। इस मेले में बिकने के लिए साधारण पलंग से लेकर विभिन्न साईजों में सनमाईका पलंग,ड्रेसिंंग टेबल,एक से बढ़कर एक डिजाइनों में डाइनिंग टेबल,डबल बेड शीशा लगा पलंग ,सनमाईका दीवान पलंग आदि बिकने के लिए आ चुके हैं। लकड़ी से बनी सामानों के लिए प्रसिद्ध कुंड़वा मेला में दूर दराज से आये दुकानदारों ने लकड़ी की दूकानों को सजा दिया है। दुकानदारों को कार्तिक पूर्णिमा की प्रतीक्षा है। जिस दिन लकड़ी के सामानों...