मऊ, जुलाई 11 -- दोहरीघाट। क्षेत्र के बेलौली धाम स्थित लक्ष्मण मंदिर पर गुरुवार को पंचमी बराम का मेला का आयोजन किया गया। मेले में भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर मन्नत मांगी। साथ ही जमकर खरीदारी की। प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर बेलौली धाम पर गुरुवार को कपाट खुलते ही पूरा परिसर जयकारों के साथ गूंज उठा। भक्तों ने कतारबद्ध होकर ठाकुरजी का दर्शन-पूजन किया और फूल बतासा चढ़ाया। साथ ही ठाकुरजी को कटहल फल का भोग लगाया। मंदिर के महंत बद्रीदास ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। वहीं, मंदिर परिसर में सत्यनारायण भगवान व्रत कथा के शंखनाद से पूरा वातावरण गूंज उठा। दूर-दराज से आए भक्त चौखट पर माथा पटक कर ठाकुरजी से मन्नतें मांगते रहे, जिसकी मन्नतें पूरी हो गईं हैं वह अपने शक्ति के अनुसार पूजा-पाठ पूजन करता रहा। भक्त मंदिर से पूज...