बांका, जून 28 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला किसी महाकुंभ से कम नहीं है। श्रावण मास में जब वर्षा ऋतू आरम्भ होती है तो प्रकृति में रिमझिम बरसात के साथ सर्वत्र हरियाली छा जाती है। ऐसे सुहाने मौसम में नंगे पांव कांवरिया कांवर में जल लेकर चतुर्दिक छाई हरियाली को निहारते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं और यह नजारा किसी देवलोक से कम नहीं होता है। महज 12 दिन बाद सावन का महीना का प्रारंभ होते ही बोल बम, बोल बम का नारा लगाते हुए शिवभक्तों की असंख्य टोली सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी मां गंगा का पवित्र जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण के लिए रवाना हो जाएगी। बांका जिले में पड़ने वाले लगभग 54 किलोमीटर की यात्रा में कांवरिया को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। काफी कम समय शेष र...