रांची, जून 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रथयात्रा और नौ दिनों तक लगने वाले मेले के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की। उपायुक्त ने रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने का निर्देश दिया। साथ ही वीवीआईपी के लिए सभी व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई बिजली आपूर्ति व्यवस्था, चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल, अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस की व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेला परिसर की निगरानी के लिए वॉच टावर और सीसीटीवी की भी व्यवस्था कर ली गई है। उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि दुकानदार केवल निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाएं, ताकि रथ यात्रा के दौरान मार्ग अवरुद्ध न हो और भीड़ प्रबंधन में ...