हाथरस, अगस्त 28 -- मेले में विधुत सुरक्षा निर्देशालय की टीम को मिली खामियां, दूर करने के दिए निर्देश -(A) मेले में विधुत सुरक्षा निर्देशालय की टीम को मिली खामियां, दूर करने के दिए निर्देश ठेकेदार ने नहीं बनाई मेला क्षेत्र में डबल सर्किट की लाइन, आर्थिंग की दिक्क्त आई सामने मेला क्षेत्र में कई घंटै तक टीम ने किया नरीक्षण, शाम को पहुंचे एक्सईएन देखा हाल हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज की गणेश चतुर्थी से औपचारिक शुरुआत हो गई। जिसका विधिवत उद्घाटन बल्देव छठ को होगा। इसी क्रम में बुधवार के मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में विधुत सुरक्षा निर्देशालय की टीम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र में आपूर्ति के लिए डबल सर्किट के स्थान पर सिंगल सर्किट की लाइन बनाई गई। इसके आलवा अर्थिंग की दिक्कत सामने आई। मेला क्षेत्र में न...