मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- कार्तिक गंगा स्नान मेले मे भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली व भैंसा बुग्गी आदि वाहनों के द्वारा शुकतीर्थ पहुंच रहे। इस बार प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। जिसके चलते भारी वाहनों के प्रवेश को तीर्थ नगरी मे जाने से रोका गया है। साथ ही श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था मेला ग्राउंड व सत गुरु समन दास आश्रम के पास की गयी। अनेक श्रद्धालु भीतर प्रवेश के लिए पुलिस से उलझते रहे। वहीं कुछ पुलिस कर्मचारियों के मौक़े पर न होने से कुछ श्रद्धालू मुरारीबापू आश्रम के पास बंधे के नीचे डेरा लगा दिए। पुलिस द्वारा डेरो को हटवाने पर श्रद्धालू मे रोष व्याप्त हो गया।श्रद्धालू डेरे हटवाने से नाराज हो गये। व जनप्रतिनिधियों से फोन कराते रहे। रविवार शाम गंगा घाट पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन...