बाराबंकी, नवम्बर 6 -- सिरौलीगौसपुर। श्रीकोटवाधाम मेले में लगी पशु बाजार में मवेशियों की खरीदारी को दूर दूर से लोग आ रहे हैं। ग्रामीण अंचल के इस मेले में जरूरत की अधिकांश चीजों की दुकानें सजी है। खेती किसानी में काम आने वाले औजार हो ग्रहस्थी की सामग्री के खरीदारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। मेले में आई मुर्रा, भदावर, अम्बरसरी पंचकल्याण, जाफराबादी भैंस व पड़िया मेले की आकर्षण बने हैं। मुजफ्फरनगर के पशु व्यापारी चौधरी महबूब ने बताया कि उनके पास 16 हजार से 85 हजार रुपए कीमत तक अच्छी नस्लों की भैंस व पड़िया मौजूद हैं। गत सप्ताह पानी गिरने के कारण किसान अभी खेती में फंसे हुए हैं उन्हें आशा है कि अधिक से अधिक पशु विकेंगे। गीर साहीवाल गाय जो कि मुजफ्फरनगर के कय्यूम बागपत मेले विक्री के लिए गाय लाये हैं। गाय 60 हजार से 85 हजार रुपए कीमत की हैं तथा 15 ली...