रुडकी, नवम्बर 14 -- शास्त्रीनगर स्थित न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने ही छात्रों के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जहां पहुंचकर छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। विद्यालय में बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर सादिक, कृष्ण, कार्तिक, सिम्मी, वंश, वंशिका, सोनाक्षी, पारुल, प्रिंस, अदिति, अंशिका, निशिका, आस्था, परमजीत, लक्ष्य, आरूष आदि बच्चों ने जमकर प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक नवीश अरोड़ा ने कहा कि बाल दिवस मुख्य रूप से बच्चों का दिन है। इसलिए इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में बच्चों ने उत्साह भी दिखाय...