हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। रविवार को श्री गोविंद भगवान मंदिर प्रांगण में वार्ष्णेय समाज की बैठक श्री गोविंद भगवान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकुल आनंद कातिब के नेतृत्व में हुई। जिसमें आगामी श्री दाऊजी मेला प्रांगण में लगने वाले वार्ष्णेय शिविर के लिए अध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ। जिसमें वार्ष्णेय समाज के समस्त प्रबुद्ध जनों ने सर्व सहमति से शिवम वार्ष्णेय को वार्ष्णेय शिविर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शिवम वार्ष्णेयने अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वार्ष्णेय समाज को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्री दाऊजी महाराज मेला प्रांगण में लगने वाले वार्ष्णेय शिविर को ऐतिहासिक रूप प्रदान करते हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम शिविर में आयोजित होंगे। बैठक में रंजीत वार्ष्णेय एडवोकेट, संदीप वार्ष्णेय कातिब, शैलेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ, मुकेश वार्ष्णेय, लक्ष्मी कांत सर्रा...