प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। इस बार का माघ मेले में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। इस बार संस्कृति विभाग की ओर से माघ मेले के इतिहास व पाण्डुलिपियों पर आधारित प्रदर्शनी, लगाई जाएगी। जिसमें अब तक आयोजित हुए कुंभ, महाकुंभ और माघ मेला का पूरा इतिहास और प्रमुख घटनाओं को कलाकृतियों के माध्यम से दिखाया जाएगा। वहीं मेले में पुरातात्विक प्रदर्शनी, पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं मेले में प्रतिदिन 6 सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला अवधि के दौरान कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...