रुडकी, अक्टूबर 11 -- खानपुर के मेले में दो युवकों में विवाद हो गया। इस पर एक युवक ने अपने परिचितों को बुलवाया और दूसरे युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। युवक के बेहोश होकर गिरने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इलाज के बाद उसके भाई ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बीते 7 अक्टूबर को चंद्रपुरी खादर (खानपुर) में मेला लगा था। नजदीक के गांव माड़ाबेला निवासी अंकित पुत्र सतकुमार अपने भाई मांगेराम के बेटे लक्की और मनीष को मेला दिखाने अपने साथ ले गया था। मेले में किसी बात पर उसकी चंद्रपुरी बांगर के एक युवक के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस बीच दूसरे युवक ने अपने परिचितों को फोन कर सूचना दी। सूचना पर उसके साथी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे, और अंकित को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे। करीब 40 मिनट तक पीटने के बाद अंकित बेहोश होकर गिर गया। घटना के दौरान लोगों ने इसकी...