बदायूं, मार्च 1 -- बिसौली कोतवाली पुलिस ने नागपुर के रहने वाले मेला अध्यक्ष ने मेले में मारपीट व पुलिस से धक्का मुक्की करने वाले तीन नामजद व 7-8 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपेार्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बिसौली के गांव नागपुर में शिवरात्रि कां मेला चल रहा था। दौरान गांव शेखूपुरा के कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया। जिसमें शेखुपुरा के भोले, गोविंद, अजय पाल और ओमपाल व उनके 7-8 अज्ञात साथियों ने दुकानदारों के साथ अभद्रता और गालीगलौच शुरू कर दी। जब मेला कमेटी के अध्यक्ष कमल बाबू व उनके सहयोगियों ने उन्हें शांत रहने को कहा तो युवकों ने उनसे भी गालीगलौच और मारपीट कर दी। घटना के दौरान मेले में मौजूद पुलिस कर्मी महावीर सिंह ने हस्तक्षेप किया और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। जिस पर आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्क...