हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला बाउंसर व तीन महिलाओं के बीच मारपीट होती दिख रही है। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है। पिछले कई दिनों बारिश होने के बाद सोमवार से मेला श्री दाऊजी महाराज में भीड़ उमड़ने लगी। लोग मेले का लुफ्त उठाने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें झूले के निकट वहां तैनात एक महिला बाउंसर और तीन महिलाओं के मध्य मारपीट हो रही है। मेले में झूले पर तैनात एक महिला बाउंसर और तीन महिलाओं के बीच मारपीट हुई। घटना उस समय हुई जब महिला बाउंसर ने कुछ महिलाओं से बदसलूकी की। इससे नाराज होकर तीन महिलाओं ने काले कपड़े पहनी बाउंसर के बाल पकड़कर खींचे। इसके बाद उन्होंने बाउंसर की पिटाई कर दी। म...