आगरा, दिसम्बर 25 -- थाना सदर क्षेत्र स्थित तारघर मैदान में लगे मेले में मंगलवार रात एक परिवार के साथ अभद्रता और मारपीट की घटना हुई। छेड़छाड़ के विरोध में आरोपितों ने महिला के परिजनों को लात घूसों से पीटा। महिला को चोटी पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया। पीड़ित उमेश राठौर निवासी तुलसी चबूतरा ताजगंज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित उमेश राठौर ने पुलिस को बताया कि वह 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी मोना राठौर, पिता पवन राठौर, मां सुनीता राठौर, बहन भावना राठौर और दो नाबालिग बच्चों के साथ मेला देखने गए थे। इसी दौरान आइसक्रीम काउंटर के पास खड़े दो युवकों में से एक ने उनकी पत्नी के कंधे पर हाथ रखकर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में उमेश राठौर और उनके पित...