मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में चल रहे धनुष यज्ञ मेले में गुरुवार की शाम पुलिसकर्मी से मनचले भिड़ गए। हाथापाई में सिपाही जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्र के राजगढ़ गांव में 25 नवंबर से धनुष यज्ञ मेला चल रहा है। मेले में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को मेले में युवतियों को कुछ मनचले अपशब्द बोल रहे थे। जिसे देख सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने एक मनचले को धर दबोचा और उसे बाइक पर बैठाने लगे। उसी समय युवक बाइक से उतरकर भाग निकला और कुछ दूर स्थित अपने घर चला गया। जिस पर एक पुलिसकर्मी युवक को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचा। यहां पुलिसकर्मी और युवक में झड़प हो गई। हाथापाई के द...