नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में लगे स्वदेशी यूपी ट्रेड शो में भदोही के कालीन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसकी कीमत पांच सौ रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है। दुकानदार त्योहारों को देखते हुए खरीदारों को इन कालीनों 25 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहे हैं। भदोही की कारोबारी और कालीन विक्रेता जमाल अली ने दावा किया है कि उनकी सात पीढ़ियों से कालीन का कारोबार चलता आ रहा है। उन्हें भी 25 वर्ष से अधिक का इस कारोबार का अनुभव है। लोगों की मांग के अनुसार भी कालीन तैयार कराए जाते हैं। लोगों की मांग के मुताबिक डिजाइन और कालीन का साइज भी तैयार कराया जाता है। अब नोएडा हाट के बाद दिल्ली प्रगति मैदान में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अभी तक कलकत्ता, बनारस, लखनऊ, बेंगलुरु, मैसूर, रायपुर आदि शहर और महानगरों में कालीनों की प्र...