बदायूं, फरवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नागपुर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में बोलेरो सवार अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मारपीट की और घटना की वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया, जिससे मेले में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। बुधवार शाम को पड़ोस के गांव शेखपुरा के कुछ युवक महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे। मेला कमेटी के अध्यक्ष छविराम मौर्या व दयाराम शाक्य ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी आक्रामक हो गए और मारपीट शुरू कर दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में शेखपुरा गांव में दबिश देकर राहुल, अमित, शकील, संजय और फहीम को हिरासत मे...