सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- शिवहर। कृषि विभाग के तत्वावधान में संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन शनिवार को हुआ। मेला के समापन सत्र में अपने बेहतर उत्पाद का प्रदर्शन करने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। मेला में प्रगतिशील किसानों द्वारा कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना-अपना प्रदर्शन किया। जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शित करने वाले किसानों को चयनित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले अन्य किसानों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर राशि प्रदान किया गया। साथ ही मेले में भाग लेने वाले सभी किसानों को स्ट्रॉबेरी का पौधा मुफ्त: में उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर...