शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- मेला देखने गए युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांट थाना क्षेत्र के कुइया कटैया गांव के रहने वाले अवधेश त्रिवेदी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया 30 सितंबर को समय करीब 12 बजे गांव का ही अजय कुमार उनके भाई लक्ष्मीकांत को घर से बुलाकर ले गया था। लक्ष्मीकांत अपने साथ 20 हजार रूपये एक एंड्रॉयड फोन भी लेकर गया था 30 सितंबर को भतीजे के फोन पर लक्ष्मीकांत का फोन आया उसने कहा हम और अजय मेले में हैं।उसके बाद एक अक्टूबर को मोबाइल पर सूचना मिली कि लक्ष्मीकांत की शव पोस्टमार्टम हाउस पर है। पोस्टमार्टम हाउस पर जब पहुंचे तो अजय साथ में नहीं था।5 अक्टूबर को सदर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि वेदराम ने मेरे भाई की हत्या कर फेंक दिया है।तथा लक्ष्मीकांत की हत्या अजय कुमार,वेदराम और र...