प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- सुवंसा। इलाके के पटहटिया खुर्द गांव में मंगलवार को पंडित दीनदयाल आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे। पशु चिकित्सक डॉ. रामकुमार यादव ने बताया कि समय-समय पर पशुओं की जांच और टीकाकरण कराना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पशुओं में होने वाली बीमारियों की समय रहते पहचान और रोकथाम से ही नुकसान से बचा जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से लंपी रोग पर कहा कि यह एक संक्रामक बीमारी है, जो तेजी से फैलती है। इससे बचाव के लिए पशुपालकों को सफाई पर ध्यान देना चाहिए। पशुओं को गंदगी से दूर रखना चाहिए। मेले में ग्राम प्रधान सुरेश यादव, रानीगंज संडीला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार, राजपति, इंद्रमणि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...