नोएडा, अक्टूबर 1 -- नोएडा। सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित मेले में परिजनों के साथ आया छह वर्षीय दिव्यांशु बिछड़ गया। परिजनों को तलाश कर पुलिस ने बच्चे को उनके सुपुर्द किया। मेला चौकी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को मेले में छह वर्षीय दिव्यांशु एंटी रोमियो टीम को रोते हुए मिला। बच्चा इतना परेशान था कि अपने परिजनों और निवास स्थान के बारे में भी नहीं बता पा रहा था। ऐसे में बच्चे को स्टेडियम में बनी मेला चौकी पर लाया गया। उसे घर जैसा सुरक्षित माहौल प्रदान किया एवं सांत्वना देकर उसकी काउंसलिंग की गई। बालक के परिजनों को मेले/रामलीला में तलाश किया गया। सामान्य होने के बाद बच्चे ने अपना नाम दिव्यांशु और पिता का नाम मोहित साहू बताया। काफी प्रयास के बाद टीम ने बच्चे के परिजनों को तलाश लिया।बच्चे की सुपुर्दगी के दौरान परिजनों की भी काउंस...