नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। दशहरा के मौके पर गुरुवार को नोएडा स्टेडियम समेत अन्य जगहों पर लगने वाले मेलों में भारी भीड़ रही। सेक्टर-21ए में आयोजित हुए मेले में अलग-अलग उम्र के छह नाबालिग बच्चों परिजनों से बिछड़ गए। पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने कुछ ही घंटे में बच्चों को परिजनों से मिला दिया। पुलिस ने जिन बच्चों को परिजनों से मिलाया उनमें चौड़ा गांव निवासी 16 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, मोरना निवासी दस वर्षीय हर्ष, सेक्टर-35 निवासी आठ वर्षीय सोनाक्षी, बरौला निवासी छह वर्षीय फवाद, सेक्टर-115 निवासी 13 वर्षीय परी और सेक्टर-18 निवासी तीन वर्षीय शिवम यादव शामिल रहे। परिजनों से बिछड़े बच्चे पुलिस को अपना नाम पता सही से नहीं बता पा रहे थे। बच्चों को नोएडा स्टेडियम में ही बनी मेला पुलिस चौकी पर लाया गया और उनको घर जैसा सुरक्षित माहौल प्र...